लखनऊ - वाराणसी हाई वे पर स्थित जलालपुर बाज़ार वासियों की जिन्दगी नर्क बन
गया है। भारी वारिश के कारण पूरे कस्बे में जल भराव हो गया है और सडक
गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके कारण दो कदम पैदल चलना मुश्किल हो गया
है। उधर जल जमाव के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।