कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबने से महिला की मौत, तीन जख्मी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में मंगलवार को तड़के कच्ची दीवार अचानक गिरने से उसके मलबे में दबने पर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मिठाई लाल की कच्ची दीवार आज अचानक भरभरा कर गिर गयी। इस हादसे में मिठाई लाल के घर भादो छठ मेला देखने आयी उसकी सास प्रभा देवी 60 वर्ष पत्नी राम समुझ निवासी सुंगुलपुर थाना खेतासराय की मलबे में दबने पर मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही दुर्गावती 30 वर्ष, गुंजन 10 वर्ष व संजू 8 वर्ष घायल हो गयी। हादसे की जानकारी होने पर परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया तथा आनन-फानन में जुटे लोगों ने सभी को जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया जहां मृतका के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item