जनपद के 30 केन्द्रों पर 29 जनवरी को होगी पीसीएस की परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/01/30-29.html
जौनपुर। अपर जिला मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि 19 जनवरी को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 व सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (विकलांग/विशेष चयन) (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 प्रातः साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक एक सत्र में जनपद के 30 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्टेªट सुहास एलवाई की अध्यक्षता में 17 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में बैठक आहूत की गयी है। श्री एलवाई ने बताया कि केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती करने के साथ ही परीक्षा की सुचिता बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्टेªट को केन्द्रवार तैनात किया गया है। समस्त सेक्टर मजिस्टेªट (परीक्षा) 19 जनवरी को प्रातः 6 बजे कोषागार में उपस्थित होकर परीक्षा सामग्री को लेकर केन्द्राध्यक्षों को उपलब्ध करायेंगे। नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्ता परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के बाहर शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। टीडी महाविद्यालय में उपजिलाधिकारी सदर, विरजा इण्टर कालेज वाजिदपुर, महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज में उपजिलाधिकारी मडि़याहूं, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज, टीडी इण्टर कालेज में उपजिलाधिकारी मछलीशहर, टीडीपीजी कालेज हुसेनाबाद, बीआरपी इण्टर कालेज, पंचशील इण्टर कालेज फतेहगंज में उपजिलाधिकारी बदलापुर, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल उमरपुर, टीडी इटर कालेज गल्र्स, नगर पालिका बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूहट्टा में उपजिलाधिकारी शाहगंज, आरएसकेडी पीजी कालेज, राज कान्वेंट इण्टर कालेज बलुआघाट, मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में तहसीलदार न्यायिक सदर, रजा डीएम (शिया) इण्टर कालेज, रिजवी लर्नर्स एकेडमी सुतहट्टी बाजार, नगर पालिका इण्टर कालेज में जिला विकास अधिकारी, मोहम्मद हसन पीजी कालेज, मो. हसन इण्टर कालेज, मां दुर्गा सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपुर में बंदोवस्त अधिकारी (चकबन्दी नई इकाई), टीडी महिला महाविद्यालय, सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक काली कुत्ती में पंचायत राज अधिकारी, तिलकधारी लाॅ कालेज पीली कोठी, भारती महिला पीजी कालेज भारतीनगर, जनककुमारी बाल शिक्षा निकेतन हुसेनाबाद में तहसीलदार सदर को तैनात किया है।
