ठंड से कांप रहे है मरीज डाक्टर ताप रहे है हीटर

उत्तर भारत समेत जौनपुर जिले को शीतलहर ने अपने आगोश में ले लिया है। इस कड़ाके की ठण्ड से लोगो को अपनी जाने बचानी मुश्किल हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन के कागजी घोड़े के अनुसार पुरे जिले में अलाव और जाड़े से बचाव का मुक्कमल व्यस्था किया गया है। आज जिला अस्पताल में जायजा लिया गया तो डाक्टर साहब और स्टाफ रूम हीटर से ठण्ड से राहत लेते दिखे वही मरीज और तीमरदार ठण्ड से कांपते नजर आये।
जौनपुर महिला जिला चिकित्सालय यहा पर जिला प्रशासन और नगर पालिका का दावा है कि मरीजो और तीमारदारो समेत यहाँ आने वालो को ठण्ड से राहत पहुंचने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रखा है लेकिन आप खुद देख सकते है कि पूरे परिसर में आग की एक चिंगारी नही दिखाई पड़ रही है. मरीज ठंड से कांप रहे है वार्डो में मरीजो की हालत और खराब हो रही है। उधर डाक्टर और स्टाफ के केबिनों में रूम हीटर 24 घंटे गर्मी पैदा कर रहे है। मरीजो से जब अलाव के बारे में जानकारी लिया गया तो उनका दर्द और बढ़ गया सभी ने कहा कि एक तरफ विमारी हमारी जान की दुश्मन बना है ऊपर से ठण्ड जीने नही दे रहा है। डाक्टर और नर्सो के कमरे में हीटर जल रहा है हमारे वार्डो में कोई इंतज़ाम नही है। 

Related

खबरें 6289405751334880754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item