'आप' की टोपी, मौलाना ने जारी किया फतवा
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_17.html
वाराणसी। शाही जामा मस्जिद बादशाह बाग (वाराणसी) के शाही इमाम, सेकेट्री मुफ़्ती बोर्ड बनारस के मौलानां हसन अहमद हबीबी और बनारस व मुफ़्ती ए बनारस अहले सुन्नत मोईनुद्दीन फारुकी द्वारा केजरीवाल की टोपी को लेकर फ़तवा जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इस टोपी पर झाड़ू का चित्र बना होता है। झाड़ू हमेशा गंदगी साफ़ करने के काम आती है। इसलिए यह टोपी सर पर नहीं पहनी जाए।
मौलानां हसन अहमद हबीबी ने बताया कि मुस्लिम भाइयों की ओर से ये पूछा गया कि क्या आप की टोपी को पहना जा सकता है या जो मुसलमान इसे पहन रहे हैं वो सही कर रहे हैं? इसके जबाब में यही फ़तवा जारी किया गया की टोपी पर अगर झाड़ू बना है, तो इस्लाम कभी भी इसकी इजाजत नहीं देता है। झाड़ू हो या जूता उसको सर पर पहनना उचित नहीं है।
हबीबी ने बताया कि बनारस व मुफ़्ती ए बनारस अहले सुन्नत मोईनुद्दीन फारुकी और मुफ़्ती अब्दुल हादी खान (सदर मुफ़्ती बोर्ड) ने मिलकर विचार किया और मुस्लिमों के हित में फतवा जारी किया जाए।

