जनपदीय सीमा निर्धारण को लेकर दो गांवों में जबर्दस्त तनाव

जौनपुर। जनपद की सीमा निर्धारण को लेकर जौनपुर की पश्चिमी छोर पर खुटहन ब्लाक का गांव बुद्दीनपुर जनपद सुल्तानपुर के दसगरपारा गांव से सटा हुआ है। इन दोनों गांवों के बीच अक्सर सीमा निर्धारण को लेकर विवाद हो जाता है किन्तु जौनपुर जिला प्रशासन इस मुद्दे पर कभी भी गम्भीरता से नहीं लेता है। शहाबुद्दीनपुर गांव उसरौली ग्रामसभा में सम्मिलित एक राजस्व गांव है जहां के निवासी बद्री प्रसाद पाण्डेय का कहना है कि इस गांव के गोसाई का पुरा जो सुल्तानपुर की दसगरपारा से सटा है। हमारे गांव आराजी संख्या 133, 134 व 135 जिसमें एक मान्यताप्राप्त संस्कृत विद्यालय है, जल खाता एवं गोसाई का पुरा के नाम से आबादी दर्ज है, सीमा पर ही जौनपुर की सड़क भी बनी है किन्तु पड़ोसी गांव दसगरपारा के प्रधान अखिलेश सिंह ने हमारे जिले की जमीन को अनुसूचित व पिछड़ी के लोगों को पट्टा दे रहे हैं। उसरौली के ग्राम प्रधान राम लुटावन यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उक्त जमीन पर गांव वाले मंदिर निर्माण कर रहे थे जिसे सुल्तानपुर की पुलिस प्रशासन ने ढहा दिया था। इस मामले को उपजिलाधिकारी शाहगंज के समक्ष उठाया गया था किन्तु अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से यहां के लोग निराश हैं। उक्त आराजी नम्बरों में गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने मकान भी बना रखा है। इसी 18 तारीख को दोनों जनपद के राजस्व अधिकारी व लेखपालों के माध्यम से सीमांकन किये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। इस मामले को लेकर कई बार दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने भी हो चुके हैं। यदि प्रशासन इस मामले को गम्भीरता से नहीं लेगा तो वहां किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है।

Related

खबरें 9200172915768791217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item