जेसीआई जौनपुर ने 4 सौ गरीबों को बांटा कम्बल

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वावधान में एक अनूठा प्रयास करते हुये सैकड़ों गरीबांे व असहायों को कम्बल के साथ भोजन का पैकेट भी वितरित किया गया। संस्था द्वारा नगर के जेसीज चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य अत्यन्त पवित्र एवं पुनीत है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने कहा कि इस समय जब पूरा जनपद शीतलहर की चपेट में है, जेसीआई का यह कार्य सराहनीयहै। संस्थाध्यक्ष जेसी शशांक सिंह रानू ने कहा कि संस्था के लिये मानव मूल्य सर्वोपरि है, इसलिये संस्था सदैव इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है। इस दौरान 4 सौ गरीबों को कम्बल के साथ भोजन का पैकेट भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मेघना रस्तोगी, डा. एसके सिंह, रवि मिंगलानी, संजय गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, राकेश जायसवाल, विनय बरौतिया, प्रदीप सेठ, राजेश अग्रहरि, सर्वेश जायसवाल, विष्णु सहाय, नीरज अग्रहरि, संजीव जायसवाल, आलोक सेठ, श्यामजी, विकास रस्तोगी, अतुल गुप्ता, निखिलेश सिंह, नीरज उपाध्याय, मोती लाल यादव, मनीषदेव, रवि शर्मा, अनिल साहू, मनीष गुप्ता, रत्नेश सिंह, डा. संजय पाण्डेय, मनोज मिश्र, हसन अब्बास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अरूण सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 3315545316210826130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item