केवल बसपा ही है समाज की हितकारी पार्टीः बीपी सरोज

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के हित के लिये एक मात्र पार्टी है जो लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आयेगी जिसका प्रमाण बीते 15 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के जन्मदिवस पर आयोजित सावधान महारैली में उमड़ा जनसैलाब था। उक्त बातें मछलीशहर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि मछलीशहर लोस से हजारों की संख्या में रैली में भाग लेकर जो परिचय दिया है, मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा। जनता के हित के लिये पिछले 2 वषो्रं से जनता के दुख-दर्द बांटने का जो कार्य कर रहा हूं, इसे जनता जानती है। क्षेत्र के विकास के लिये सदैव दृढ़ संकल्पित हुआ। संगठन पर बल देते हुये श्री सरोज ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता विरोधी पार्टियों के झूठे वादों पर न जाकर बूथ स्तर तक अपने भाईयों को जोड़ने का कार्य करें। बसपा शासन में जिस तरह प्रदेश भयमुक्त रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी उसी तरह की कल्पना देश के लिये रखती है। प्रदेश में जिस तरह लूट, हत्या, बलात्कार हो रहा है, इससे साफ स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में चल रही अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा सरकार पूर्ण रूप से विफल है। कांग्रेस व भाजपा मात्र साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देकर देश एवं वासियों को बांटने का काम कर रही है।

Related

खबरें 8879076947844389342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item