सधनपुर गांव को मुजफ्फरनगर बनाना चाह रही भाजपाः राकेश
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_16.html
जौनपुर। विकास खण्ड खुटहन के सधनपुर गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो वर्गों में तनाव व्याप्त है जिसको देखते हुये जिस तरीके से भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने दौरा करके अनर्गल बयानबाजी किये लेकिन वह सर्वथा अनुचित और मामले को गम्भीर करने वाला है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के खुटहन ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिश्र ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने भाजपा को साम्प्रदायिक संगठन बताते हुये कहा कि उसका गठन ही समाज को विखण्डित करने के लिये हुआ है। उनके नेता समाज में भय, अत्याचार, धार्मिक उन्माद एवं दंगे कराने में माहिर हैं। सधनपुर गांव की कौमी एकता को विखण्डित करने के उद्देश्य एवं राजनैतिक रोटी सेंकने के उद्देश्य से ही भाजपा नेताओं ने यहां का दौरा किया। भाजपा पर आरोप लगाते हुये श्री मिश्र ने कहा कि वे लोग इस गांव को मुजफ्फरनगर बनाना चाहते हैं जिससे उन्हंे राजनैतिक फायदा हो सके। श्री मिश्र ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि इस मूर्ति प्रकरण पर दोनों पक्ष सूझ-बूझ से ही कोई निर्णय लें। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया कि इस प्रकरण को सुलझाने के लिये दोनों पक्षों से वार्ता करके मामले को हल करायें। किसी भी राजनैतिक दल के भड़कावे में न आयें। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये हरसंभव व्यवस्था करें जिससे अमन-चैन बने।
