नरेद्र मोदी मानव का खून पीकर मोटा हुआ है : रामगोविंद
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_2012.html
मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा बेसिक शिक्षा रामगोविन्द चैधरी आज जौनपुर पहुंचकर मध्यान्ह भोजन योजना एवं यूनीफार्म वितरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक किया। उसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ 23 जनवरी 2014 को वाराणसी रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी रैली इसबार ऐतिहासिक रैली होगी। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता से ‘‘देश बचाओ देश बनाओ‘‘ रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोकने का आवाहन किया। पत्रकारो से बातचीत करते हुए रामगोविंद ने नरेद्र मोदी को मानव खून पीने वाला आदमी बताया है। उन्होंने साफ कहा कि दहाड़ रैली , हुंकार रैली नरेद्र मोदी ने किया। दहाड़ता शेर है शेर जानवरो का खून पिता है उसी तरह से नरेद्र मोदी मानव का खून पीकर मोटे हुए है। दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने पुरे दावे के साथ कहा कि इस बार केद्र में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और मुलायम सिंह की जादुई छड़ी से महगाई भी कम होगी।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशनर सलाहकार राज्यमंत्री स्तर दर्जा प्राप्त हनुमान प्रसाद सिंह,सांसद मछलीशहर तूफानी सरोज, विधायक मडि़याहूं श्रद्धा यादव, बदलापुर ओमप्रकाश दूबे उर्फ बाबा दूबे, केराकत गुलाब सरोज, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, जावेद अंसारी, लल्लन यादव, जिलाध्यक्ष सपा राजबहादुर यादव, जयप्रकाश सिंह, सुशील दूबे, रतन सेन सिंह, पूनम मौर्या सहित पदाधिकारी/कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
