अब सभी बसों के लिए काउंटर से टिकट
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_2980.html
जौनपुर : रेलवे की तर्ज पर परिवहन निगम भी अपने यात्रियों को सुविधा
मुहैया कराने में जुटा हुआ है जिसके लिए एक के बाद एक निर्णय लिए जा रहे
हैं। विभाग ने सभी बसों के लिए बुकिंग काउंटर से ही टिकट जारी करने का
निर्णय लिया है। अब तक सुविधा वाराणसी जाने वाले यात्रियों को ही उपलब्ध
कराई जा रही थी।
दिया जाता है कंप्यूटराइज टिकट
व्यवस्था लागू करने के बाद काउंटर से ही टिकट दिया जाता है। यह टिकट कंप्यूटराइज होता है। जिसे बस रवाना होने के एक घंटे पहले से ही दिया जाता है। जिस पर बस नंबर और सीट संख्या अंकित रहती है हालांकि यात्री चाहे तो पुरानी व्यवस्था के तहत टिकट बस में ही परिचालक से ले सकता है।
नहीं ले पा रहे पूरा लाभ
नई व्यवस्था का लाभ यात्रियों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है। इस बात का प्रमाण विभाग के आंकड़े देखने के बाद ही लगाया जा सकता है। इस व्यवस्था को आठ जनवरी से जौनपुर डिपो में लागू किया गया है। पहले चरण में वाराणसी तक जाने वाले यात्रियों को काउंटर से ही कंप्यूटराइज टिकट जारी किया जाने लगा, किंतु प्रचार-प्रसार न होने के कारण बहुत कम लोगों ने इस इसका लाभ लिया। आंकड़े के मुताबिक अभी तक महज 28 लोगों ने ही काउंटर से टिकट कटवाया।
..इस व्यवस्था को सभी बसों में लागू किया जा रहा है। इसके लिए सभी रूट की बसों के नंबर क्षेत्रीय कार्यालय भेज दिए गए है।
दिया जाता है कंप्यूटराइज टिकट
व्यवस्था लागू करने के बाद काउंटर से ही टिकट दिया जाता है। यह टिकट कंप्यूटराइज होता है। जिसे बस रवाना होने के एक घंटे पहले से ही दिया जाता है। जिस पर बस नंबर और सीट संख्या अंकित रहती है हालांकि यात्री चाहे तो पुरानी व्यवस्था के तहत टिकट बस में ही परिचालक से ले सकता है।
नहीं ले पा रहे पूरा लाभ
नई व्यवस्था का लाभ यात्रियों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है। इस बात का प्रमाण विभाग के आंकड़े देखने के बाद ही लगाया जा सकता है। इस व्यवस्था को आठ जनवरी से जौनपुर डिपो में लागू किया गया है। पहले चरण में वाराणसी तक जाने वाले यात्रियों को काउंटर से ही कंप्यूटराइज टिकट जारी किया जाने लगा, किंतु प्रचार-प्रसार न होने के कारण बहुत कम लोगों ने इस इसका लाभ लिया। आंकड़े के मुताबिक अभी तक महज 28 लोगों ने ही काउंटर से टिकट कटवाया।
..इस व्यवस्था को सभी बसों में लागू किया जा रहा है। इसके लिए सभी रूट की बसों के नंबर क्षेत्रीय कार्यालय भेज दिए गए है।

