एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_9350.html
जौनपुर : राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के फायरिंग रेंज पर
एनसीसी के कैडेटों ने 'एक दुश्मन-एक गोली' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए
फायरिंग का अभ्यास किया। वहां पर 96 बटालियन के 12 जवानों ने 150
छात्र-छात्राओं को आर्मी के प्रशिक्षण का विशेष गुर सिखाया।
प्रशिक्षण ले रहे कैडेटों को फायरिंग के तीनों बुनियादी वसूलों मजबूत पकड़, दुरुस्त सिस्ट लेना और दुरुस्त ट्रिगर आपरेशन को ध्यान में रखकर फायरिंग का जमकर अभ्यास कराया। इसके अलावा हथियारों में लाइट मशीनगन, इंसास एवं डीलक्स राइफलों को खोलना, जोड़ना, मैप रीडिंग और हथियार के साथ ड्रिल करना भी सिखाया गया। एनसीसी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों एम्बुस लगाना, पेट्रोलिंग, दूरी का अंदाजा लगाना, मिलिट्री सिग्नल्स की विधिवत जानकारी दी। यह प्रशिक्षण कर्नल ओपी मिश्रा के निर्देशन में पूरे दिन चला। भीषण ठंड के बावजूद छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में जमकर हिस्सेदारी निभाई।
यहां राजा हरपाल महाविद्यालय, इंटर कालेज बदलापुर के कैडेट सम्मिलित हुए। इस दौरान लेफ्टीनेंट सत्य प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर कुल बहादुर भंडारी, डीबी थापा, एपी साहू, आरबी सिंह, एके सिंह, दीपक कुमार, नायक कुजूर, एनवी आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण ले रहे कैडेटों को फायरिंग के तीनों बुनियादी वसूलों मजबूत पकड़, दुरुस्त सिस्ट लेना और दुरुस्त ट्रिगर आपरेशन को ध्यान में रखकर फायरिंग का जमकर अभ्यास कराया। इसके अलावा हथियारों में लाइट मशीनगन, इंसास एवं डीलक्स राइफलों को खोलना, जोड़ना, मैप रीडिंग और हथियार के साथ ड्रिल करना भी सिखाया गया। एनसीसी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों एम्बुस लगाना, पेट्रोलिंग, दूरी का अंदाजा लगाना, मिलिट्री सिग्नल्स की विधिवत जानकारी दी। यह प्रशिक्षण कर्नल ओपी मिश्रा के निर्देशन में पूरे दिन चला। भीषण ठंड के बावजूद छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में जमकर हिस्सेदारी निभाई।
यहां राजा हरपाल महाविद्यालय, इंटर कालेज बदलापुर के कैडेट सम्मिलित हुए। इस दौरान लेफ्टीनेंट सत्य प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर कुल बहादुर भंडारी, डीबी थापा, एपी साहू, आरबी सिंह, एके सिंह, दीपक कुमार, नायक कुजूर, एनवी आदि उपस्थित थे।

