धर्म व संस्कृति को बचाने के लिये विहिप का हुआ है गठनः मनोज श्रीवास्तव

जौनपुर। हिन्दुत्व की रक्षा, सनातन धर्म की सुरक्षा एवं हिन्दू धर्म, संस्कृति व धार्मिक धरोहर को बचाने के लिये ही विश्व हिन्दू परिषद का निर्माण हुआ है। परिषद की स्थापना 17 अगस्त 1964 में की गयी थी जिसका आगामी अगस्त माह में 50 वर्ष पूर्ण होने वाला है। विहिप ने अपनी शाखा विश्व के 40 देशों में स्थापित कर लिया है। उक्त बातें नगर के मडि़याहूं पड़ाव पर विहिप के जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक में विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि विहिप को 50 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इन 50 वर्षों में विहिप ने विश्व के 40 देशों में संगठन अपना कार्य व्यवस्थापित कर रहा है। आज देश के अंदर लगभग 1 लाख समितियां कार्य कर रही हैं और लगभग 75 हजार से अधिक समितियां बजरंग दल की कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 35 हजार से अधिक अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के बीच एकल विद्यालय चलाये जा रहे हैं। इसी प्रकार सैकड़ों गौशाला एवं गो विज्ञान अनुसंधान बनाये गये हैं। इसी क्रम में बजरंग दल के काशी प्रांत संयोजक तरून शुक्ल ने कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण बैठ का उद्देश्य है विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी को निर्माण करके जनपद सहित देश में चल रही भ्रांतियों व हिन्दू धर्म विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का लेकिन हमारी धर्म व संस्कृति पर कुठाराघात हो रहे उनसे रक्षा करने हेतु हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गोवंशों की सुरक्षा एवं धर्मान्तरण करा रहे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही का कार्य किया जा रहा है परन्तु आज देश के हिन्दू समाज के अस्तित्व पर मंडरा रहे काले बादल से हम अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे? आज देश में हिन्दू एवं हिन्दुत्व सुरक्षित नहीं है, फिर भी हम आजादी की खुशी मनाते हैं। संसद के गलियारों में खादी चोला पहनकर भारत माता को दांव पर लगाकर राजनीति करने वालों को क्यों अपनी संस्कृति, राष्ट्र एवं बहन-बेटियों की अस्मिता नहीं दिखायी दे रही है। इसके लिये राष्ट्रप्रिय व हिन्दुस्तानी अपने को कहने वाले से आह्वान है कि हिन्दुत्व, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिये आयें, क्योंकि एकजुट होकर जवाब देने की आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर एवं संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जनपद के सभी 13 प्रखण्डों के अध्यक्ष, मंत्री, जिला/विभाग समिति के पदाधिकारी, प्रभारी सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7406546689858471683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item