डॉ 0 केपी आप पार्टी के प्रत्यासी घोषित जौनपुर के राजनीत में आया भूचाल
https://www.shirazehind.com/2014/02/0.html
आम आदमी पार्टी (आप ) ने डॉ 0 केपी यादव को जौनपुर से अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया है। डॉ 0 केपी को टिकट मिलने से जौनपुर की राजनीत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। केपी के समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही विरोधियो के भी होश उड गया है। राजनीत के गुरुओ के अनुसार केपी यादव समाजवादी पार्टी में अपना पूरा जीवन बिता दिया था एक साल तक वे इस सिट पर सपा के प्रत्यासी घोषित थे। एक वर्षो में डॉ 0 गांव गांव की धूल फांक कर जनता और सपा के वोटरो में अपनी अच्छी खासी पैठ भी बना चुके है। जिसके कारण समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

