टीईटी परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3255.html
जौनपुर जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि जनपद में दिनांक 22 एवं 23 फरवरी 2014 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2014 दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12ः30 बजे दोपहर तक 21 केन्द्रों पर 18231 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 05ः00 बजे सायं तक 04 केन्द्रों पर 4842 परीक्षार्थी तथा दिनांक 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 12ः30 बजे तक 04 केन्द्रों पर 4137 परीक्षार्थी, अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक 01 केन्द्र पर 379 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाये रखने,परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं साथ-साथ विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुचाने एवं परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद कोषागार कार्यालय के डबल लाॅक में सुरक्षित रखे जाने हेतु केन्द्रवार सेक्टर मजिस्टेªट/केन्द्र पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है, जिसके अनुसार राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर में मनीष सिंह जिला कृषि अधिकारी, तिलकधारी महाविद्यालय जौ0 में ए0के0मौर्य भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय,महाराणा प्रताप इ0 का0 रामदयालगंज जौ0 चन्द्रशेखर आजाद अधि0 अभि0 नलकूप प्रखण्ड, सर्वोदय इ0का0 खुदौली ब्लाक सोधी रामसजीवन यादव बी0 डी0 ओ0 शंाहगंज, ग्रामोदय इ0का0 गौराबादशाहपुर सुरेश कुमार सिंह बी0डी0ओ0 सिरकोनी, फौजदार यादव इ0 का0 मछलीशहर, जी0पी0 कुशवाहा बी0डी0ओ0 मछलीशहर, मडि़याहु पी0जी0 कालेज मडि़याहु, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव बी0डी0ओ0 मडियाहु, पब्लिक इ0का0 केराकत, विरेन्द्र कुमार बी0डी0ओ केराकत, सल्तनत बहादुर इ0का0 बदलापुर रामजुगुन भारती बी0डी0ओ0 बदलापुर, सल्तनत बहादुर पी0जी0 कालेज बदलापुर,शम्भूदयाल वर्मा बी0डी0ओ0 खुटहन, मोहम्मद हसन इ0का0 रवीन्द्र वीर यादव बी0डी0ओ0 बरसठी, रजा डी0एम0 शिया इ0का0 उमाशंकर राम बी0डी0ओ0 मुक्तिगंज, जनक कुमारी उ0मा0 विद्यालय, प्रेम चन्द्र पटेल बी0डी0ओ0 करजंाकला सरस्वती बाल मन्दिर उ0मा0 डा0 धनश्याम प्रसाद बी0डी0ओ0 मु0 बादशाहपुर टी डी कालेज आफ ला पीली कोठी एल डी तिवारी अधि0 अभि0 लघु डाल नहर मुक्तेश्वर प्रसाद गल्र्स इ0का0 अखिलेश प्रताप सिंह जिला गन्ना अधिकारी राजा, श्रीकृष्णदत्त डिग्री कालेज शिवराज सिंह परियोजना प्रबन्धक ऊसर सुधार ,राजा श्री कृष्ण दत्त इ0का0 एस0 के0 मिश्रा ,प्र0मु0कार्यकारी अधिकारी मत्स्य बी0आर0पी0 इ0का0 मे जिला बचत अधिकारी की तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त चार बी0डी0ओ0 को रिजर्व में रखा गया है । अपर जिला मजिस्ट्रेट राधेश्याम को सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है ।

