पोलियो उन्मूलन के लिए पैरामेडिकल के छात्रो ने बनाया मानव श्रृखला
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_21.html
जौनपुर में पल्स पोलियो भारत उन्मूलन के तहत आज पैरा मेडिकल कालेज की छात्र छात्राओ नगर के सद्भावना पुल पर मानव श्रृखला बनाया और रैली निकलकर 0 से पांच वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने का सन्देश जनता को दिया। यूनिसेफ के जिला समन्यवयक देवकांत ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चूका है पिछले पांच वर्षो में इंडिया में कोई पोलियो ग्रस्त बच्चा नही मिला। पडोसी मुल्क पाकिस्तान , नाइजीरिया समेत अन्य देशो यह वीमारी अभी भी पांव जमाये हुए है। इस लिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है। एहतेयात के तौर पर 0 से पांच वर्ष के बच्चो को पोलियो खुराक जरुर पिलाना है।

