महिला का 50 हजार रुपये छीन ले गए बदमाश
https://www.shirazehind.com/2014/02/50_20.html
जौनपुर: कदहरा गांव के पास बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर महिला से 50 हजार रुपये छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद वे देवकली तकिया की ओर फरार हो गए।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव की तमन्ना बानो गौराबादशाहपुर स्थित स्टेट बैंक में रुपये जमा करने पहुंची। शाखा प्रबंधक ने पेन कार्ड के अभाव में पैसे जमा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला झोला लटकाकर बस से अपने मायके केराकत के कदहरा गांव के लिए रवाना हो गई। वह अपने बीमार पिता नियाज अहमद को देखने के लिए जा रही थी। दोपहर 3 बजे वह ज्यों ही कदहरा गेट के पास पहुंची, 50 कदम दूर खड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उसका रुपयों से भरा झोला छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।
सूचना मिलते ही सीओ अल्का भटनागर ने केराकत पुलिस के साथ घेरेबंदी कर जगह-जगह दबिश दी किंतु देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। क्षेत्र में हुई छिनैती की इस घटना को लेकर पुलिस की कथित सक्रियता को लेकर काफी चर्चाएं रहीं। इस समय कोतवाली प्रभारी व सर्किल सीओ विहीन है।

