विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 25 को
https://www.shirazehind.com/2014/02/25_22.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में 25 फरवरी को सायं 4 बजे से मातबर सिंह महाविद्यालय पूरा उत्तम (सरौना) तहसील मडि़याहूं में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार के निर्देशन में होगा। शिविर में जनसमुदाय को विधि के आधारभूत नियमों, अधिनियमों आदि की जानकारी दी जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये सिविल जज/सचिव मृदुल मिश्र ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विधिक शिविर को सफल बनावें।

