पैरालीगल वालंटियर्स व पैनल अधिवक्ताओं की हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1989.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार के निर्देशन व प्रभारी जनपद न्यायाधीश नसीर अहमद की अध्यक्षता में पैरालीगल वालंटियर्स व पैनल के अधिवक्ताओं की बैठक हुई जहां सभी तहसील के नामित अधिवक्ता, पैरालीगल वालंटियर्स मौजूद हुये। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव मृदुल मिश्रा ने राज्य प्राधिकरण के निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुये सरल कानूनी ज्ञानमालाएं वितरित किया। इसी क्रम में डा. दिलीप सिंह एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने प्राधिकरण के उद्देश्यों एवं उनके गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

