स्वामी चिन्मयानन्द ने किया ‘नमो टी स्टाल’ का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_8594.html
जौनपुर। भाजयुमो नगर इकाई द्वारा शनिवार को नगर के ख्वाजगी टोला वार्ड के अलफस्टीनगंज मोहल्ले में ‘नमो टी स्टाल’ का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपस्थित वार्ड सहित नगर के नागरिकों ने चाय का स्वाद लिया। तत्पश्चात् स्वामी जी ने कहा कि आज पूरे भारत की जनता जाति-पाति एवं धर्म से ऊपर उठकर देश की तरक्की के लिये नरेन्द्र मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। देश की बदहाल स्थिति के लिये जितनी जिम्मेदार कांग्रेस है, उतनी ही सहयोगी सपा, बसपा जैसी पार्टियां भी हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डा. दिनेश सिंह बब्बू, रमाशंकर पाण्डेय, हरिश्चन्द्र सिंह, सुशील उपाध्याय, श्याम मोहन अग्रवाल, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, नीरज गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, छविराज सोनकर, नीरज जायसवाल, केके साहू, अरूण जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक/मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह दुर्गवंशी ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुये सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
