जौनपुर के 25 केन्द्रों पर हुई यूपी टीईटी की परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/02/25_7082.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2014 शनिवार को दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 10 से साढ़े 12 बजे तक 21 केन्द्रों पर हुई जहां 18231 परीक्षार्थी शामिल हुये जबकि द्वितीय पाली अपरान्ह ढाई से 5 बजे सायं तक 4 केन्द्रों पर हुई जहां 4842 परीक्षार्थी शामिल हुये। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया जो अपने निर्धारित केन्द्रों पर डटे रहे जबकि मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी अपने काफिले के साथ परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण करते दिखे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किये गये थे।
