मुन्ना बजरंगी ने ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी

सुल्तानपुर जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन में होने वाले निर्माण कार्य के लिए टेंडर डालने पर रेलवे के ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। मुन्ना ने ठेकेदार परवेज अहमद से पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए धमकाया है। मुन्ना ने कहा है कि इन्कार किया तो पूरे परिवार को साफ कर दिया जाएगा। ठेकेदार की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने कल रात बजरंगी पर धमकी, रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट के नदेसर के परवेज अहमद ने रेलवे में वाराणसी स्टेशन के संबंध में टेंडर डाला था। टेंडर न डालने के लिए उसे पहले ही कई धमकियां मिल चुकी थी। फूलपुर पुलिस के अनुसार परवेज को खालिसपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में सवा एक बजे वहां हो रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचा था। इसी दौरान मोबाइल 8416843347 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुन्ना बजरंगी बताया और कहा कि अपनी और परिवार की सुरक्षा बढ़ा लो, कहकर फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर उसी मोबाइल नंबर से फोन आया और कॉल करने वाले ने गालियां देते हुए कहा कि मेरे मना करने पर भी तुमने टेंडर डाल दिया है। अब तुम पचास लाख रुपये बतौर रंगदारी लेकर सुल्तानपुर जेल में शनिवार को आ जाना नहीं तो मां-बाप समेत पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। रेलवे ठेकेदारी में माफिया बजरंगी के नाम का सिक्का चलता है। रेलवे में निर्माण कार्य के लिए वही टेंडर डालता है जिसपर बजरंगी के नाम की मुहर लगी हो। परवेज को पहले भी बजरंगी व उसके गुर्गे धमकी दे चुके हैं। पूरे पूर्वाचल में इस समय बजरंगी के नाम से ठेकेदार खौफ खा रहे हैं।

Related

खबरें 8682439119876210100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item