यूपी में बीजेपी की लहर! 40 सीटें मिलने का अनुमान
https://www.shirazehind.com/2014/02/40.html
एबीपी न्यूज और नीलसन का ताजा सर्वे कहता है कि यूपी और बिहार दोनों राज्यों को मिलाकर भाजपा को कुल 61 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं बिहार में उसे 21 सीटें हासिल हो सकती हैं। कांग्रेस को दोनों राज्यों में कुल 13 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। 'आप' भी यूपी में एक सीट जीत सकती है। यह रायशुमारी चार से 15 फरवरी के बीच दोनों प्रदेशों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में हुई थी।
ताजा सर्वे में बीजेपी को 40 सीटें मिलने का दावा किया गया है, जबकि कांग्रेस और रालोद के गठबंधन को 11 सीटें मिलने की बात कही गई है। सर्वे में प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को 14 और बहुजन समाजवादी पार्टी को 13 सीटें मिलने की बात कही गई है। केजरीवाल की पार्टी को मात्र 1 सीट मिलने की बात कही गई है।
क्षेत्रवार सीटों का ब्यौरा
बुंदेलखंड की कुल चार सीटों में दो पर बीजेपी, एक-एक सीट पर बीएसपी और एसपी कब्जा जमा सकती है, जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाएगी। मध्य यूपी की कुल 12 सीटों में 5 पर बीजेपी, 2 सीट पर बीएसपी, 2 सीटों पर एसपी और 3 सीटों पर कांग्रेस के जीतने का अनुमान है।
पूर्वांचल की कुल 36 सीटों में 17 पर बीजेपी, 9 सीटों पर बीएसपी, 5 सीटों पर एसपी और 4 सीटों पर कांग्रेस के जीतने का अनुमान है, जबकि एक सीट अन्य की झोली में जा सकती हैं।
पश्चिमी यूपी की कुल 28 सीटों में 16 पर बीजेपी, 1 सीट पर बीएसपी, 6 सीटों पर एसपी और 4 सीटों पर आरएलडी के जीतने का अनुमान है। यहां एक-एक सीट आप और अन्य के खाते में जा सकती है।

