एक क्लीनिक से हजारों होते हैं लाभान्वितः राजेन्द्र निषाद
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1046.html
जौनपुर। किसी जगह पर एक क्लीनिक खुलता है तो आस-पास के सैकड़ों परिवारों के हजारों लोगों को चिकित्सा सम्बन्धित सुविधा मुहैया होती है। उक्त बातें जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर स्थित सिद्दीकपुर बाजार में महाशिवरात्रि के दिन खुले ‘प्राइमरी हेल्थ केयर सेण्टर’ का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये समाजसेवी राजेन्द्र निषाद ने कही। इसके पहले क्लीनिक के संचालक डा. कमलेश निषाद के साथ मुख्य अतिथि श्री निषाद ने विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। इस अवसर पर डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. मोहम्मद मैहर अब्बास, डा. ओपी कश्यप, डा. अखण्ड प्रताप सिंह, वाणिक्य कर विभाग के सलाहकार सदस्य श्रवण जायसवाल, सभासद कृष्ण कुमार यादव, सभासद सत्य नारायण निषाद, समाजसेवी अनिल मिश्र बंटुल, अशोक जायसवाल, एसके वर्मा एडवोकेट, अश्वनी निषाद, युवा समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, अतुल जायसवाल, राजू चैधरी, विकास निषाद, पूविवि के गोपाल जी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में डा. कमलेश कुमार निषाद ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
