एक हफ्ते के भीतर मिलेगा जाम के झाम से निजात !
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1196.html
जौनपुर जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में नगर की जाम की समस्या को निपटाने को लेकर गुरुवार की दोपहर डीएम सुहास एलवाई से मै और मेरे तीन पत्रकार साथियो ने औपचारिक वार्ता किया । वार्ता में ओलन्दगंज की फलवाली गली नखास गली कचीगाँव पड़ाव अदि स्थानो पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किये गए सड़को और पटरियों को खाली कराने का सुझाव दिया गया साथ ही मड़ियाहूं पड़ाव को रेलवे लाइन पार , मछलीशहर पड़ाव को नईगंज पेट्रोल पम्प के पास और बदलापुर पड़ाव को कटघरा के आगे भेजने का प्रस्ताव रखा गया। पालिटेक्निक चौराहे से लेकर शाहगंज पड़ाव तक अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिगों को चिन्हित कर सभी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात उठाई गई। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक हफ्ते के भीतर इन सभी बिन्दुओ पर कार्यवाही करने की बात कही है।

