एक हफ्ते के भीतर मिलेगा जाम के झाम से निजात !

जौनपुर जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में नगर की जाम की समस्या को निपटाने को लेकर गुरुवार की दोपहर डीएम सुहास एलवाई से  मै और मेरे तीन पत्रकार साथियो ने औपचारिक वार्ता किया । वार्ता में ओलन्दगंज की फलवाली गली नखास गली कचीगाँव पड़ाव अदि स्थानो पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किये गए सड़को और पटरियों को खाली कराने का सुझाव दिया गया साथ ही मड़ियाहूं पड़ाव को रेलवे लाइन पार , मछलीशहर पड़ाव को नईगंज पेट्रोल पम्प के पास और बदलापुर पड़ाव को कटघरा के आगे भेजने का प्रस्ताव रखा गया। पालिटेक्निक चौराहे से लेकर शाहगंज पड़ाव तक अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिगों को चिन्हित कर सभी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात उठाई गई। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक हफ्ते के भीतर इन सभी बिन्दुओ पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Related

खबरें 3360009413027923364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item