एटीएम और आनलाइन खरीददारी में पूरी तरह से सावधानी बरतें लोगः अलका भटनागर

लड़कियों को फेसबुक पर फोटो व व्यक्तिगत जानकारी न देने की सीओ सिटी ने दी सलाह
    जौनपुर। आजकल कुछ लोग आनलाइन भुगतान करते हैं जो कार्ड पर लिखे नम्बर व पिन नम्बर से ही संभव होता है। ऐसे में शाॅपिंग माॅल में मौजूद कर्मचारियों से मिलीभगत करके ठगों द्वारा सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से पिन व कार्ड नम्बर देखकर आनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया जाता है। ऐसा तब होता है जब कहीं शाॅपिंग के बाद लोग आनलाइन भुगतान करते हैं। उक्त बातें क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री अलका भटनागर ने आजकल एटीएम व शाॅपिंग माॅल में हो रही ठगी के प्रति नगर सहित जनपदवासियों को जागरूक करते हुये कही। उन्होंने कहा कि इस समय फर्जी ढंग से एटीएम से उपभोक्ताओं के पैसे निकाल लिये जा रहे हैं तथा शाॅपिंग माॅल में आनलाइन भुगतान के समय भी लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ जालसाज तो बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। फोन पर खुद को बैंककर्मी बताकर ठग खाताधारक की डिटेल हासिल कर लेते हैं जिसके बाद आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसे निकाल लेते हैं। क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि इसके अलावा फिक्स की-बोर्ड पर फेवी क्विक लगाकर ठगी किया जा रहा है। खाताधारक ट्रांजेक्शन के बाद कैंसिल का बटन दबाते हैं तो कभी-कभी ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं होता है और इसका फायदा पीछे खड़ा ठग व्यक्ति उठा लेता है। वह ट्रांजेक्शन पूरा होने से पहले ही एटीएम पर आकर कांटी न्यू का आप्शन दबा देता और इसके बाद रुपया निकाल लेता है। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों को सचेत किया कि आनलाइन भुगतान में सावधानी रखते हुये अपने पिन एवं कार्ड का नम्बर किसी से शेयर न करें तथा मोबाइल पर जो भी व्यक्ति बैंककर्मी बनकर आपका डिटेल जानना चाहे तो उसे कुछ भी न बतायें तथा एटीएम में रूपया निकालते समय अकेले ही रहें। अन्त में सुश्री भटनागर ने महिलाओं खासकर लड़कियों को सलाह देते हुये कहा कि फेसबुक पर अपनी फोटो सहित कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दर्शायें।

Related

खबरें 4185682072221077202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item