सिध्धू ने अपने चर्चित अंदाज में कांग्रेस माया मुलायम पर साधा निशाना

हंसी ठिठोली और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा टीडी कालेज का मैदान 


पूर्व क्रिकेटर व भाजपा के सांसद नवजोत सिंह सिध्धू आज जौनपुर के युवाओ का ब्रेनवाश करते हुए 2014 के लोक सभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के पूरी ताकत के साथ जुट जाने का उत्साह भरा । अपने चर्चित अंदाज में हास्य और व्यंग मिश्रित वाले कविताओ के माध्यम से कांग्रेस को हिंदुस्तान का लूटेरा बताया और माया मुलायम पर उत्तर प्रदेश को खोखला करने का सीधा आरोप लगाया। जौनपुर नगर का टीडी कालेज का मैदान आज हंसी ठिठोली और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा है मौका था यूथ इन ऐक्शन माई पीएम एनएम मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर व भाजपा के सांसद नवजोत सिंह सिध्धू उपस्थित जन समूह को लाफटर कार्यक्रम की तरह सम्बोधित किया। कविताओ और कहानियो के माध्यम से युवाओ में जोश और उत्साह भरते हुए सिध्धू ने कहा कि 60 वर्ष पुरानी कांग्रेस की सरकार ने केवल देश को लूटने का काम किया है हर तरफ बेरोजगारी, भुखमरी और आरजकता का माहौल है। उन्होंने सोनियाँ और राहुल का चुटकी लेते हुए कहा कि जब माँ बेटे रायबरेली और अमेठी की सड़के नहीं सुधार सके तो देश का विकास कैसे करेगे। सपा और बसपा पर व्यंग और हास्य कविताओ के माध्यम यूपी को खोखला करने का आरोप लगाया। सभा के बाद पत्रकारो से बातचीत में सिध्धू ने नरेद्र मोदी और भाजपा की खूबियां गिनाते हुए कहा कि इस बार मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है

Related

खबरें 596065170751690759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item