लाईन बाज़ार के नये थानेदार आशुतोष , शहर कोतवाल चंद्रभूषण सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_24.html
जौनपुर के एसपी भारत सिंह यादव ने आज भारी पैमाने पर थानेदारो के तबादले करके पुलिस महकमे में खलबली मचा दिया है। पुलिस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार चद्रभूषण सिंह शहर कोतवाल और लाईन बाज़ार की कमान आशुतोष तिवारी को सौपी गई है। चंदवक एसओ रविद्र श्रीवास्तव बक्शा थानाध्यक्ष की कुर्शी मिली है । राजमोहन यादव शाहगंज सुरेद्र प्रताप केराकत कोतवाली की कमान सभालेंगे। ओमकार सिंह बदलापुर , विश्वनाथ यादव महाराजगंज , किशोर चौबे खेतासराय विकास पाण्डेय सिंगरामऊ प्रमोद यादव सिकरारा , शशिभूषण खेतासराय , शिवनाद यादव चंदवक , सनवर अली पवारा , धर्मेद्र सिंह सुजानगंज , राजेश कुमार रामपुर , बाल्मीकि सुरेरी और बिंदकुमार को गौराबादशाहपुर का थानेदार नियुक्त किया गया है।

