पंखे से लटकती मिली विवाहिता की लाश , माइके वालो ने लगाया हत्या का आरोप
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_6591.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताड़तला में सोमवार को सुबह घर में सोयी विवाहिता की लाश फांसी पर लटकती मिली जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के ही मोहल्ला कटघरा निवासी नसीर अहमद की लगभग 28 वर्षीया पुत्री निकहत परवीन की शादी ताड़तला निवासी इश्तेयाक अहमद के पुत्र सिकन्दर अंसारी के साथ 27 फरवरी 2012 को हुई थी। पेशे से दर्जी सिकन्दर की बीती रात को किसी बात को लेकर पत्नी निकहत से कहासुनी हो गयी जिसके बाद पति दूसरे कमरे में सो गया और पत्नी अपने 9 माह के बच्चे के साथ अपने कमरे में चली गयी। आज सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने और बच्चे के रोने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अन्दर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी अवाक रह गये। लोगों ने देखा कि निकहत फांसी पर लटक रही थी और बच्चा नीचे रो रहा था। परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके वालों को सूचना दिया और शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया जबकि समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। थाना पुलिस पूछताछ व छानबीन में जुटी हुई थी।
