संगठन की मजबूती से मिलती है सफलता
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_9424.html
जौनपुर: विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव प्रकाश सिंह ने कहा है कि किसी भी लड़ाई को लड़ने हेतु संगठित रहना जरूरी है। सदैव संगठन की मजबूती से ही सफलता मिलती है। वे रविवार को सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज के सभागार में नवगठित जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का सजग प्रहरी होता है। बगैर इसके आगे आए समाज की दिशा व दशा नहीं बदल सकती है परंतु इसके लिए हौसला बुलंद रखकर संगठन को मजबूत बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि तदर्थ व मानदेय शिक्षकों के विनियमितीकरण हेतु लड़ाई लड़ी जा रही है। शिक्षक हित सर्वोपरि है।
इसके पूर्व समारोह में डा.जीसी चौबे, डा.समर बहादुर सिंह, डा.रमेश मणि त्रिपाठी, डा.अनिल प्रताप सिंह आदि ने भी संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर डा.ब्रजेंद्र सिंह, डा.यादवेंद्र दत्त तिवारी, डा.एनके सिंह, डा.राघवेंद्र पांडेय, डा.प्रदीप सिंह आदि रहे। अध्यक्षता डा.राम मोहन सिंह, संचालन डा.आरएन त्रिपाठी ने किया। जिलाध्यक्ष डा.राकेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
