बन जाओ मतदाता यह अंतिम मौका है
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_240.html
जौनपुर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों,मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता सूची में पात्र छूटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाने का अंतिम अवसर है । अपने तहसील के निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 भरकर उपलब्ध करायें। यदि किन्हीं कारणों से कोई पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही है । बीएलओ फार्म को प्राप्त कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे । इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। मतदाताओं से अपील है कि अपना नाम मतदाता सूची में देखने हेतु अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में
UPEPIC <SPACE> <EPIC NO> टाइप करें। और फिर इस मैसेज को मो0 नं0 9212357123 पर भेज दें। फिर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके पोलिंग स्टेशन के बारें में पूरी सूचना होगी। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी देवानन्द मिश्र कांगे्रस, श्यामबहादुर पाल सपा, लालजी गौतम वसपा, डा0 सत्येन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी लोकदल, रामचन्द्र पाठक,अतीश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम उपस्थित रहे।
UPEPIC <SPACE> <EPIC NO> टाइप करें। और फिर इस मैसेज को मो0 नं0 9212357123 पर भेज दें। फिर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके पोलिंग स्टेशन के बारें में पूरी सूचना होगी। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी देवानन्द मिश्र कांगे्रस, श्यामबहादुर पाल सपा, लालजी गौतम वसपा, डा0 सत्येन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी लोकदल, रामचन्द्र पाठक,अतीश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम उपस्थित रहे।

epic number kya hai
जवाब देंहटाएं