जौनपुर में रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशो को ग्रामीणो ने जमकर धुना , बदमाशो ने किया हवाई फायरिंग
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2800.html
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में ईट भठ्ठा मालिक से दो लाख रूपये रंगदारी वसूलने आये दो बदमाशो को ग्रामीणो ने जमकर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया दो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। आरोपियो ने अपने आप को बेकसूर बता रहे है।
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में अजीत चौहान का ईट भठ्ठा है आज दोपहर दो मोटर साईकिल पर सवार चार युवक भठ्ठे पर पहुंचकर दो लाख रूपये रंगदारी मागने लगे। अजीत ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो युवको ने उसकी पिटाई शुरू कर दिए। अजीत के शोर मचाने पर भठ्ठे पर काम कर रहे मज़दूर और आस पास के ग्रामीण बदमाशो को घेर लिया। अपने आप को घिरता देख दो बदमाश तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले दो ग्रामीणो के हत्थे चढ़ गये। जनता ने शादाब अंसारी और संतोष नामक युवको जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया
उधर आरोपी शादाब अंसारी अपने आप को बेकसूर बताते हुए कहा कि मै एक सम्मानित परिवार से हूँ मै खुद बीटेक का छात्र हूँ ऐसे में यह गलत काम नही कर सकता।

