एक बार फिर बेकार नजर आया पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_9479.html
जौनपुर। ‘दो बूंद जिन्दगी की’ के लिये भारत व राज्य सरकार द्वारा संचालित सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के चलते रविवार को जगह-जगह लगाये पोलियो बूथ एक बार फिर बेकार नजर आये, क्योंकि बूथ पर सम्बन्धित कर्मी तो दिखायी दिये लेकिन पोलियो खुराक पीने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों की संख्या नगण्य दिखी। फिलहाल आस-पास के लोगों से अपील एवं राह चलते लोगों को रोककर बूथकर्मी कुछ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अपना रजिस्टर अवश्य भर लिये। हमेशा की तरह इस बार भी जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई जिसके बाद विभाग की तरफ से जारी रटी-रटायी जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों में फोटो सहित समाचार प्रकाशित करवा लिया गया। इस तरीके से स्वास्थ्य विभाग अपना प्रचार मान लेता है। न पोस्टर, बैनर आदि दिखते हैं और न ही लाउडस्पीकर से प्रचार किया जाता है जबकि पूर्व में उपरोक्त व्यवस्थाओं के माध्यम से पोलियो दिवस का प्रचार-प्रसार होता था। फिलहाल समाचार प्रकाशित करवा लेना ही स्वास्थ्य विभाग अपना मुख्य प्रचार मानता है जिसका नतीजा दिखा कि अभिभावकों सहित स्वयंसेवी संगठनों की रूचि धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। रविवार को पूर्व की भांति अमर शहीर स्व. उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में पोलियो बूथ बनाया गया जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ बच्चों को खुराक पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारम्भ कर दिया गया।
इसी क्रम में नगर के रासमण्डल स्थित डा. आरपी रस्तोगी के बाल चिकित्सालय पर 0 से 5 वर्ष तक के सैकड़ांे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इस अवसर पर मु. कलीम सिद्दीकी, सुनीता, अनीता उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
पोलियो दिवस रविवार को शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय रोडवेज तिराहे पर बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। बूथ पर लगभग 2 सौ बच्चों को दवा दी गयी जहां इसके पहले बूथ का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक/
सचिव एएम डेजी ने दो मासूम बच्चों को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर हसीन अहमद, रेखा सिन्हा, रजमी जौनपुरी, मनोज गुप्ता, प्रमोद मौर्य, शिराज, आरिफ, मंजर अंसारी, फूलचन्द्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. मुस्लिम हीरा ने किया।
इसी क्रम में नगर के रासमण्डल स्थित डा. आरपी रस्तोगी के बाल चिकित्सालय पर 0 से 5 वर्ष तक के सैकड़ांे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इस अवसर पर मु. कलीम सिद्दीकी, सुनीता, अनीता उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
पोलियो दिवस रविवार को शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय रोडवेज तिराहे पर बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। बूथ पर लगभग 2 सौ बच्चों को दवा दी गयी जहां इसके पहले बूथ का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक/
सचिव एएम डेजी ने दो मासूम बच्चों को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर हसीन अहमद, रेखा सिन्हा, रजमी जौनपुरी, मनोज गुप्ता, प्रमोद मौर्य, शिराज, आरिफ, मंजर अंसारी, फूलचन्द्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. मुस्लिम हीरा ने किया।

