सेंट जेफर्स स्कूल का मना वार्षिकोत्सव, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3172.html
जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार में संचालित सेंट जेफर्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मना जहां बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी जिसे लोगों ने खूब सराहा। साथ ही अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के राज्यमंत्री जगदीश सोनकर रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् बच्चों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया। इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक/निदेशक डा. अलमदार नजर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा जहां फैशन शो, इत्ती सी हंसी, ये हौंसला, रेड बैलून, एनिमल सांग, ऐसा देश है मेरा, जय गणेशा, छोड़ो मेरी डगर, वंदेमातरम्, तेरी पनाह में, जादू-2 से वाहवाही लूटी गयी, वहीं बूढ़ी काकी, नारी शक्ति, गांधी चैक नाट्य मंचन से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। इसी क्रम में कोलकाता के जादूगर एस. कुमार ने जादुई कला से दर्शकों को हंसाया तो नाल वादक रमन सिंह व उनके साथियों ने समां को बांधे रखा। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया तो निदेशक डा. नजर ने सदर विधायक सहित नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह की अध्यक्षता जनसंत योगी देवनाथ एवं संचालन मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर लालचन्द्र मौर्य, एकरार हुसैन, धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र सोनकर, सलीम बाबर, सलमान शेख, रेखा रावत, सुबूही, खुशी, राज, रूपिका, सुधीर मौर्य, कमर हसनैन दीपू, रामजी जायसवाल, असगर मेंहदी, अफसर हुसैन, डा. पी. राव, सै. मोहम्मद हसन, निखिलेश सिंह, लालजी यादव, मोती लाल यादव, डा. रामचन्दर यादव, सीएल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त मंे निदेशक डा. अलमदार ने सभी के प्रति आभार जताया।
