चार घंटे जाम से रेंगते रहे लोग
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_6799.html
जौनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर में चार घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के आगमन पर बेतरतीब वाहनों के खड़ा होने और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यह गतिरोध आया।
नगर में अतिक्रमण, तंग गलियों और वाहनों के बोझ के कारण आए दिन जाम लगता रहता है। इस विकट समस्या से समाधान के सारे प्रयोग फेल हो गए। बाईपास निर्माण का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार दिया गया लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हुआ
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी का वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल में कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के वाहन सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े थे। इसके अलावा पालिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा पर बने गड्ढे होने के कारण चार घंटे तक भीषण जाम लगा रहा है जिसके चलते वाहन सड़कों पर रेंगते रहे।

