द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, राजेश चुने गये अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_6903.html
जौनपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन में इं. उदयभान मल्ल सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जहां चुनाव अधिकारी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री सीबी सिंह व संगठन मंत्री चन्द्रशेखर सिंह उपस्थित रहे। चुनाव में इं. डीआर सिंह सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई संरक्षक, इं. राजेश सिंह अध्यक्ष, इं. गोवर्धन सिंह उपाध्यक्ष, इं. जितेन्द्र सिंह सचिव, इं. यादवेन्द्र सिंह वित्त सचिव, इं. बृजेश कुमार सम्प्रेक्षक निर्वाचित किये गये। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

