महाशिवरात्रि के मद्देनजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_9693.html
मंदिरों के शहर वाराणसी में गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर देश-विदेश से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
वाराणसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी ने बताया कि कल महाशिवरात्रि के मौके पर विश्वविख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर तथा गंगा घाटों पर देश-विदेश से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं और सैलानियों के आने की सम्भावना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबन्द व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तहत अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के आठ अधिकारी, 15 क्षेत्राधिकारी, 155 उपनिरीक्षक, 750 प्रधान आरक्षी, एक हजार कांस्टेबल तथा 125 महिला दारोगा तैनात की गयी हैं। इसके अलावा आठ कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी रैपिड़ ऐक्शन फोर्स तथा जलपुलिस की तैनाती भी की गयी है।
प्रकाश ने कहा कि श्रद्धालुओं की बीच भगदड़ की वारदात रोकने के लिये समुचित बंदोबस्त किये गये हैं। संदिग्ध लोगों पर निगाह रखने के लिये जगह-जगह क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे भी लगाये गये हैं।
