
जौनपुर। कानपुर के मेडिकल छात्र-छात्राओं की पिटाई एवं शिक्षकों के साथ दुव्र्यवहार को लेकर बेमियादी हड़ताल पर रहने वाले जनपद के चिकित्सकों ने बुधवार को नगर के लाइन बाजार स्थित आईएमए भवन पर बैठक किया जहां मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आईएमए भवन में इमरजेंसी मरीजों को निःशुल्क देखा जायेगा। इसके बाद यदि अपने अस्पतालों में चिकित्सक मरीज देखेंगे तो वह भी निःशुल्क देखेंगे। इस अवसर पर डा. राजेश त्रिपाठी, डा. क्षितिज शर्मा, डा. सौरभ उपाध्याय, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. डीसी कुशवाहा, डा. लालजी पटेल, डा. विनय तिवारी, डा. अभिषेक मिश्र, डा. फैज, डा. आरए मौर्या, डा. जाफरी, डा. संजीव पाण्डेय, डा. रजनीश द्विवेदी, डा. राजेश मौर्य, डा. विवेक पाण्डेय सहित सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।