अधिशासी उपाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा जौनपुर में सम्पन्न

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वावधान में जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अधिशासी उपाध्यक्ष जेसी जेएफएम केशव जैन की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई जिनके सम्मान में आयोजित औपचारिक सभा की शुरूआत जेसी ऋचा गुप्ता द्वारा आस्था वाचन से हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि का जीवन परिचय जेसी मेघना रस्तोगी ने बताया। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि प्रत्येक सम्बन्ध की ईकाई है विश्वास। यदि बच्चों से लेकर शीर्’ास्थ लोगों तक सभी इस परिकल्पना को पारित करें तो समाज का सर्वदा विकास सुनिश्चित है। इसी क्रम में साथ आये मण्डलाध्यक्ष जेसी एजीएफ संतोष सिंह ने कहा जेसीआई व्यक्तित्व विकास मंे तत्पर व अवसर देती है जिसे व्यक्ति को स्वयं ही अर्जित करना होगा। सभा का संचालन करते हुये संस्थाध्यक्ष जेसी शशांक सिंह रानू ने आश्वासन दिया कि संस्था की जनपद ईकाई सदैव राष्ट्रीय व मण्डल के सभी कार्यों को अक्षरशः पूर्ण करने की कोशिश करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रम मलेरिया बचाओ के अन्तर्गत संस्था ने अपना अंशदान दिया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा अतिथिद्वय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राधेरमण जायसवाल, डा. एसके सिंह, रवि मिंगलानी, राजेश अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, विष्णु सहाय, हसन अब्बास, नीरज, संजय पाण्डेय, अविनाश गोयल, विनय बरौतिया, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अजयनाथ, आशीष चैरसिया, दीपशिखा सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 9143554161988235418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item