पीयू के मेधावियों ने क्विज प्रतियोगिता में सुलझाये कई सवाल

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग के छात्रों की पहल पर अपराजिता-2014२महिला सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को पठन-पाठन के साथ व्यक्तित्व व मानसिक विकास की अवधारणा के साथ एचआरडी की कोर टीम ने महिला सप्ताह के दूसरे दिन मेधा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर नेहा तिवारी ने इवेंट हेड के रूप में प्रतियोगिता के नियम व शर्तों को बताया। तत्पश्चात् प्राध्यापक डा. संगीता साहू ने मेंटर के रूप में प्रतिभागियों को दिशा निर्देश दिया। मेधा 2014 के 5 श्रेणियों में प्रश्नों को रखा गया जिसमें व्यापार सम्बन्धित, राजनैतिक, मनोरंजन, कला, संस्कृति व खेलों से सम्बन्धित करेंट अफेयर के सवाल युवा मेधावियों से पूछे गये जहां प्राध्यापक डा. संगीता साहू ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे दिमाग की ऊर्जा बढ़ती है। एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के महत्व को बताते हुये डा. रसिकेश ने मेधावियों को कई सूत्र बताया। विभागाध्यक्ष डा. अविनाश पार्थडिकर ने औपचारिक रूप से छात्रों के किये गये इस प्रयास को सराहा। प्रतियोगिता में ज्योत्सना, सोनम तिवारी, हिमांशु कुमार, बरकत अली, सादिका, निवेदिता, श्वेता, फैसल, आकाश, सत्या पाल, सारिका, पारुल, अंकिता, मनोज कुमार, करीम खान आदि ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को कोआर्डिनेट अरुण विश्वकर्मा ने किया जिनका साथ सचिव के रूप में पूजा चैरसिया ने दिया। इसी क्रम में अर्चना व प्रिया राय ने मेधा के थीम पर रंगोली बनाकर आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी को इवेंट हेड नेहा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता की समाप्ति में कोर टीम की मेम्बर नेहा, अरुण, रोमा, अर्चना, प्रिया, रश्मि राय, राम सकल, पारुल, अभय प्रताप आदि ने सहयोग दिया।

Related

खबरें 3554265557257144877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item