हत्या के आरोप पर कब्रिस्तान से खोदकर निकलवायी गयी लाश

 जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोसेपुर मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान में गत दिवस दफनाये गये एक महिला के शव को बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में खोदकर बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इस संदर्भ में बताया जा जा रहा है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रिजवी खां (अटाला मस्जिद के पीछे) के निवासी सैफ की लगभग 22 वर्षीया पत्नी रईशा बानो की बीते 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी जिसके बाद परिजनों ने शव को फिरोसेपुर में स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये शव को निकलवाकर अन्त्य परीक्षण करवाने की मांग किया। बता दें कि मृतका का मायका केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में है जहां के निवासी पिता नाजिम का कहना है कि रईशा बानो की शादी 5 नवम्बर 2012 को सैफ के साथ हुई थी। तभी से ससुराल वाले दहेज को लेकर उसको आये दिन परेशान करते थे तथा इसी को लेकर उसकी हत्या करके शव को दफन कर दिये हैं। जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक पर बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह की देख-रेख में शहर कोतवाली पुलिस मृतका के दफन शव को खोदवाकर बाहर निकलवायी और अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दी। इस मौके पर शहर कोतवाल चन्द्रभूषण सिंह, राज कालेज चैकी प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर, भण्डारी प्रभारी राकेश सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7749498088094385364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item