अंतिम चरण यानी 12 मई को जौनपुर में डाले जायेगे वोट

लखनऊ. यूपी में छह चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्‍न्‍ा होंगे। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त संपत कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया। चुनाव आयुक्‍त की घोषणा के बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई और 12 मई को यूपी में चुनाव करवाए जाएंगे। 16 मई को सभी सीटों के लिए मतगणना संपन्‍न होगी। गौरतलब है कि‍ मौजूदा 15वीं लोकसभा का कार्यकाल एक जून को खत्म होगा। लिहाजा 31 मई तक नई लोकसभा का गठन करना जरूरी है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि कई परीक्षाओं और मौसम को ध्‍यान में रखकर चुनाव की तारीखें तय की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि‍ कई नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एक और मौका दि‍या गया है। 9 मार्च (रविवार) को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोग बूथ लेवल के अफसर के पास फॉर्म जमा करा सकते हैं।
पहला चरण-10 अप्रैल सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बि‍जनौर, मेरठ, बागपत, गाजि‍याबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़।
दूसरा चरण-17 अप्रैल नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, सम्‍भल, अल्‍मोड़ा, बदायूं, आओनला, पि‍लीभीत, शाहजहांपुर, खेरी।
 तीसरा चरण-24 अप्रैल हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सि‍करी, फि‍रोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्‍नौज, अकबरपुर।
 चौथा चरण-30 अप्रैल धौराहरा, सीतापुर, मि‍श्रि‍ख, उन्‍नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बाराबंकी।
 पांचवा चरण-7 मई अमेठी, सुल्‍तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्‍बी, फूलपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रावस्‍ती, गोंडा, बस्‍ती, संत कबीर नगर, भदोही।
छठा चरण-12 मई डुमरि‍यागंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरि‍या, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलि‍या, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टगंज।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 223351758366707029

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item