कुर्सी पर बैठ गया सफाई कर्मी , डीपीआरओ ने जमकर धुना
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_1182.html
जौनपुर जिले के विकास भवन में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जा डीपीआरओ की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियो हंगामा शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारियो का आरोप है कि कम्प्यूटर कक्ष में तैनात सफाई कर्मचारी कुर्सी पर बैठा हुआ था. कुर्सी पर बैठे देख डीपीआरओ ने कर्मचारी की लात घूसो से जमकर पिटा है। हंगामा होने की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट , जिला विकास अधिकारी सीओ सिटी और सफाई कर्मचारियो के साथ बैठक कर मामला रफादफा कर दिया गया।
जौनपुर विकास भवन में स्थित डीपीआरओ कार्यालय ने सुनील नामक कर्मचारी को कार्यालय में अटैच कर काम ले रहा है। आज सुनील कम्प्यूटर कक्ष में भी डीपीआरओ के लिए एक चेयर रखा गया है। आज दफ्तर में साहब नही थे सफाई कर्मचारी सुनील उस पर बैठ गया। इसी समय साहब अचानक दफ्तर पहुंच गये। अपनी कुर्शी पर सफाई कर्मचारी को बैठा देख गुस्से से आगबबूला होते हुए लात घुसो से जमकर पिटाई कर दिया। डीपीआरओ द्वारा साथी कर्मी के पिटाई करने की खबर मिलते ही आसपास के गाँवो में तैनात सफाई कर्मी विकास भवन पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट , जिला विकास अधिकारी और पुलिस के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर मामले को यही पर शांत करा दिया। साहब की
जौनपुर विकास भवन में स्थित डीपीआरओ कार्यालय ने सुनील नामक कर्मचारी को कार्यालय में अटैच कर काम ले रहा है। आज सुनील कम्प्यूटर कक्ष में भी डीपीआरओ के लिए एक चेयर रखा गया है। आज दफ्तर में साहब नही थे सफाई कर्मचारी सुनील उस पर बैठ गया। इसी समय साहब अचानक दफ्तर पहुंच गये। अपनी कुर्शी पर सफाई कर्मचारी को बैठा देख गुस्से से आगबबूला होते हुए लात घुसो से जमकर पिटाई कर दिया। डीपीआरओ द्वारा साथी कर्मी के पिटाई करने की खबर मिलते ही आसपास के गाँवो में तैनात सफाई कर्मी विकास भवन पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट , जिला विकास अधिकारी और पुलिस के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर मामले को यही पर शांत करा दिया। साहब की