सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पनन हुआ वार्षिकोत्सव
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_9856.html
जौनपुर। श्री विश्वनाथ पीजी कालेज कलान का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि यह महाविद्यालय अवध विवि से सम्बन्धित सभी महाविद्यालयों के लिये प्रेरणा व आदर्श के रूप में उभरकर आया है। जौनपुर सहित सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर व आजमगढ़ के अधिकांशतः विद्यार्थी उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर रहे हैं। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुये ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय तक आने वाली सड़क सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा। विशिष्ट अतिथि कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी ने महाविद्यालय में लगाये गये पाठ्य विषयों से सम्बन्धित प्रदर्शनी की प्रशंसा किया। विशिष्ट अतिथि एसआर इन्स्टीट्यूट लखनऊ के एमडी पवन बंसल व शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने महाविद्यालय की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता जतायी। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डा. अब्दुल अहद रहबर सहित ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की लगायी गयी प्रदर्शनी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समारोह में स्वागत भाषण डा. रमेश सिंह ने किया जबकि प्रगति आख्या डा. राजमणि त्रिपाठी ने बतायी। अन्त में कुलानुशासक डा. वेद प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह, डा. विनय सिंह, डा. विकास शुक्ल, डा. मनोज सिंह, अरविन्द सिंह, प्रदीप तिवारी, हरिश्चन्द्र दूबे, डा. सत्येन्द्र राय, डा. संदीप सिंह, विजय वर्मा, डा. अरविन्द पाण्डेय, डा. मनोज दीक्षित, डा. विजयकांत तिवारी, डा. विवेक सिंह, विनोद विश्वकर्मा, डा. सुभाष पाण्डेय, डा. सुनील सिंह, डा. कविता श्रीवास्तव, डा. माण्डवी सिंह, शिखा सिंह, डा. रीना त्रिपाठी, शिविदा सिंह, पुष्पा, हेमलता, अर्चना, डा. सुनील सिंह, डा. वीरेन्द्र राठौर, डा. चन्द्रशेखर, डा. संतोष यादव, डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के डा. शिवदत्त चतुर्वेदी ने किया।