बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को प्रशासन ने उतरवाया
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8351.html
जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जनपद के समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये जिसके चलते देखा गया कि गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद के ग्रामीणांचलों में लगे पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने उतरवा दिया। जिला मुख्यालय पर शहर कोतवाली व लाइन बाजार पुलिस द्वारा नगर में जगह-जगह लगे बैनर, होर्डिंग, पोस्टर आदि को उतरवा दिया गया। इसके अलावा जिले के शाहगंज, केराकत, मडि़याहूं, मछलीशहर, बदलापुर तहसील के अलावा अन्य बाजारों व कस्बों में लगे बैनर, पोस्टर आदि को उतरवा दिया गया। जिला मुख्यालय पर नगर मजिस्टेªट राम नरेश पाठक के नेतृत्व में निकली टीम द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकली टीम में शामिल राजस्वकर्मियों व पुलिस के जवानों ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग सहित अन्य को उतरवाया गया। इसी क्रम में सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीमों ने इस काम को अंजाम दिया।