विकास कार्यक्रम व चुनाव को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

 जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यक्रमों सहित चुनाव सम्बन्धी बैठक हुई जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। विकास सम्बन्धी जो भी कार्य शुरू किये जा चुके हैं, वे कार्य कराये जायेंगे। कोई किसी प्रकार की जानकारी हेतु चुनाव आयोग से पत्राचार कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय न्यायाधीशों पर आचार संहिता नहीं लागू होती है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कराये जा रहे सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के साथ पूर्ण कराये जायं। जो भी पेंशन की प्रथम किस्त जारी की गयी है, उसकी दूसरी किस्त तत्काल जारी की जाय। चुनाव कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रातः साढ़े 10 बजे से सभी सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी। उन्होंने सेक्टर मजिस्टेªटों को कहा कि वे 8 व 9 मार्च को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप पर निम्न सूचनाएं उपलब्ध करायेंगे। सभी पोलिंग बूथ पर सामान्य सुविधाएं जैसे शौचालय, पीने का पानी, रैम्प, पर्याप्त स्थान आदि। पोलिंग बूथों पर गांवों एवं मजरों में चक्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी व्यक्ति को कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति मतदान करने से रोक रहा है या किसी के पक्ष में मतदान करने के लिये धमका रहा है। इसकी सूचना आदर्श आचार संहिता प्रभारी डीडीसी, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भी देंगे। अपने बूथों तक मतदान कार्मिकों के आने एवं जाने के लिये बड़े एवं छोटे वाहनों, रूट चार्ट एवं एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाने में समय अवश्य अंकित करेंगे। अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करायेंगे तथा क्षेत्र में पोस्टर, बैनर, पेंटिंग, कटआउट आदि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं लगने देंगे। साथ ही आम जनता, कर्मचारी, प्रधान, कोटेदार के मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करायेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 9 मार्च को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर पात्र मतदाता फार्म 6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। बीएलओ मतदाता सूची एवं फार्म 6 के साथ अपने तैनाती स्थान पर अवश्य उपलब्ध रहंेगे, अन्यथा बीएलओ के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। किसी पात्र व्यक्ति का अभियान के दौरान यदि नाम किसी कारण वस कट गया है तो उसका फार्म भरवाकर नाम सूची में अवश्य जुड़वायें। बीएलओ के पास जितने मतदाता कार्ड उपलब्ध हैं, उनका वितरण समय से अवश्य कर दें। खराब इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों की सूचना अवश्य दें। मुख्य विकास अधिकारी@प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पीसी श्रीवास्तव ने जिले के समस्त अधिकारियों को अब तक मतदान कार्मिकों की 29 कालम की सूची@सीडी न उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा आज सायं तक जिला विकास अधिकारी कार्यालय@एनआईसी में नहीं उपलब्ध करायेंगे तो उनके विरूद्ध चुनाव आयोग के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नरायन यादव, उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6717154793926585492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item