
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग के छात्र-छात्राओं की मुहिम अपराजिता-2014४महिला सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को पठन-पाठन के साथ व्यक्तित्व विकास की अवधारणा के साथ एचआरडी की कोर टीम ने महिला सप्ताह के तीसरे दिन ‘तपाक एक्स्तेम्पोर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जहां विभिन्न विभागों के तमाम युवा विचारकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अरुण विश्वकर्मा ने इवेंट हेड के रूप में प्रतियोगिता के नियम व शर्ते को विचारकों को बताया। तत्पश्चात् विभागाध्यक्ष डा. अविनाश पार्थडिकर ने मेंटर के रूप में सभी प्रतिभागियों को कई मुद्दों की वर्तमान दशा और दिशा को बताया। इसी क्रम में डा. रसिकेश ने अपराजिता के विषय को इन विषयों के साथ प्रासंगिक बताते हुये कहा कि मां, पत्नी, बहन को साथी होकर नारी के चरित्र को जीना एक स्त्री को बखूबी आता है। डा. संगीता साहू ने कहा कि स्त्री और पुरुष एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इस दौरान पूर्व छात्रा मोनिका गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रम को सराहा। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों व विभागों के छात्र-छात्राओं ने भी अपना विचार रखा। इस दौरान अर्चना और प्रिया राय ने ‘तपाक’ के थीम पर रंगोली बनाकर सभी आगंतुकों की खूब वाहवाही लूटी। उल्लेखनीय रूप से मेधाश्री ने कहा कि स्त्री के शिक्षित और आगे बढ़ने पर ही समाज का उत्थान संभव है। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के प्रति इवेंट हेड अरुण विश्वकर्मा ने आभार जताया। प्रतियोगिता में एचआरडी विभाग की अपराजिता के सभी कोर टीम मेम्बर का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में बताया गया कि तपाक प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा 8 मार्च को विभाग द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में की जायेगी।