डीएम की कार को पि‍कअप ने मारी , बस बच ही गये जि‍लाधि‍कारी

वाराणसी। डीएम की एम्‍बेसेडर कार में अनि‍यंत्रि‍त पि‍कअप वैन ने जोरदार टक्‍कर मार दी। कार चालक की सूझबूझ से डीएम प्रांजल यादव और उनके साथ सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना गुरुवार देर शाम की है। जेपी मेहता स्कूल के पास हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी कि‍ डीएम की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल वैन के ड्राइवर को पकड़ लिया। कैंट थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कि‍या गया है। वैन का अगला पहिया पहले से ही खराब था। उसकी स्पीड ज्यादा होने की वजह से पहिया खुल गया। वैन  अनियंत्रित होकर डीएम के काफिले में घुस गई और कार को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे कैंट इंस्पेक्टर विपिन राय ने बताया कि टाटा मैजिक गाड़ी थी। स्पीड में होने की वजह से अचानक अगला पहिया खुल गया। अनियंत्रित होकर यह वैन सामने से आ रही डीएम की कार में टकरा गयी। फि‍लहाल ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Related

खबरें 128277533052605650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item