प्रेक्षागृह में अधिकारियो को पढ़ाया गया आदर्श आचार संहिता का पाठ
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_7.html
नोडल अधिकारी रामअवतार रमन ने बताया कि हम सबको नि’पक्ष होकर चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन लोकसेवक की भांति करना होगा। आचार संहिता का पालन कराने के लिए स्थायी निगरानी टीम,वीडीओ निगरानी टीम,मानीटरिंग सेल, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष आदि की स्थापना की गयी है। किसी प्रकार की अवैध सम्पत्ति जिसमें 50 हजार से अधिक की नकदी, शराब आदि मिलने पर जब्त कर संबंधित थाने में जमा किया जायेगा। सभी लोग टीमभावना से कार्य करेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सभी सभाओं एवं संवेदनशील बूथों एवं जब्त की गयी सामग्री का वीडियोग्राफी कराया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों की तैनाती के साथ ही माइक्रो आब्जर्बर एवं सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये जायेगे। जिले में ज्यादातर स्थलों से होर्डिंग,बैनर उतार दिये गये है। यदि किसी भी स्थान पर बिना अनुमति के किसी प्रकार की होड्रिंग,बैनर लगा है तो उसे आज ही हरहालत में हटवा दें। पूरे जिले में धारा-144 लागू है। बिना उप जिला मजिस्टेªट के अनुमति के राजनीतिक दल धार्मिक एवं सम्प्रदाय से जुड़े आयोजन नही कर सकते। सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के आयोजनों में कोई भी टेण्ट,डी.जे.,साउण्ड, कुर्सी आदि टेण्ट मालिक नही लगा सकता है। यदि ऐसा पाया गया तो सभी सामान जब्त कर लिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना एवं कराना हम सबका दायित्व है। फोर्स के ठहरने के लिए कालेजों के ब्यवस्था की जानकारी अभी से प्राप्त कर लें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर / प्रभारी अधिकारी निर्वा0 पुलिस सेल सर्वजीत शाही ने चुनाव आयोग से प्रशिक्षण में प्राप्त दिशा निर्देशो का विस्तार से जानकारी दिया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधे”याम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजीत यादव, देहात ओ0पी0पाण्डेय,सहायक प्र0अ0मतदान कार्मिक तेजपगताप मिश्र, पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।