यूपी की राजनीत से जब अमिताभ बच्चन , संजयदत्त और भोजपुरी हीरो मनोज तिवारी ने हाय तौबा कर लिया तो रवि किशन किस खेत की मूली है

 चुनाव चौपाल 
2014 महासंग्राम का विगुल बज चूका है। जौनपुर संसदीय सीट पर सपा ,बसपा और आप ने अपने अपने लड़ाकों को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। कांग्रेस पार्टी इस सीट पर भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रविकिशन  को टिकट दे दिया है बस आखिरी मुहर लगनी बाकी है। उधर इलाके के वोटर और सपोर्टर चाय पान की दुकानो से लेकर आफिस और दफ्तरो में बैठ कर रजनीतिक गुणा गणित लगानी शुरू कर दिया है। हर जगह हो रही बहस में पहले मोदी के लहर को लेकर भाजपा को पहले स्थान पर रखा जा रहा दूसरे पर बसपा को। ऐसे में जब कांग्रेस के किशन की बात उठती है तो कई लोग एक साथ बोल उठते है कि ना उनका कोई जनाधार है ना ही कांग्रेस का है। वे पर्दे के हीरो है कांग्रेस के हाईफाई नेताओ का जुगाड़ लगाकर टिकट तो हासिल कर लिया है वोट कौन दिलाएगा ? कांग्रेस के राज में क़मर तोड़ महगाई से जनता त्रस्त है ही ऊपर से कई योजनाओ में हुई अरबो खरबो रूपये के घोटालो का हिसाब लेने के लिए जनता तैयार बैठी है। इसी बीच एक ने उन्हें भोजपुरी फ़िल्म का सुपर स्टार बताकर रवि का पलड़ा भारी करने की कोशिश किया तो विरोधी खेमे से एक व्यक्ति वेगैर समय गवाये जवाब दिया भैय्या जब यूपी की राजनीत से जब अमिताभ बच्चन , संजयदत्त और भोजपुरी गायक और हीरो मनोज तिवारी ने हाय तौबा कर लिया तो रवि किशन किस खेत की मूली है। इतने में किसी ने रवि को ब्राह्मण जाति का होने का हवाला देते हुए उन्हें मजबूत बताया तो। ब्राह्मण जाति का ही एक मतदाता बोल पड़ा भैय्या ब्राह्मण जाति के बसपा प्रत्यासी सुभाष पाण्डेय भी है। उनके साथ बीएसपी का कैडर मतदाता है इस लिए हम लोग एक बार फिर शंख बजाने को तैयार बैठे है। रवि के पास क्या है ? काँग्रेस द्वारा 10 वर्षो में किये गये कुकृत्य है कुछ स्वार्थी काँग्रेस के नेता है जिनकी नजर रविकिशन द्वारा कमाई गई पूँजी और पार्टी फण्ड से मिलने वाले रूपये पर है। 

Related

लोकसभा चुनाव 2014 2331459140323121946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item